सीएमएचओ सहित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों ने कोटपा एक्ट के उल्लंघन करने वालो के बनायें चालान
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। तम्बाकू नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत तम्बाकू मुक्त राजसमंद के लिये जिलेभर में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 का उल्लंघन करते पाये जाने पर बडे़ स्तर पर मुहिम चला कर चालान बनायें गये। रिपोर्ट अनुसार शाम 5 बजे तक टीमो ने जिले के कस्बों एवं गांव-ढाणियों तक जाकर 5 हजार से अधिक चालान बनायें है, कार्यवाही रात तक भी जारी रहेगी।
एक दिवसीय चालानिंग अभियान के तहत सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशिकांत शर्मा ने राजसमंद बाजार, बस स्टैण्ड एवं सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करते पाये जाने वाले लोगो के चालान बनायें तथा लोगो को तम्बाकू का सेवन नही करने के लिये समझाईश की।
वहीं एक्ट का उल्लंघन करने वाले तम्बाकू विक्रेताओं के भी चालान बनाये गये। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. ताराचंद गुप्ता ने खमनोर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हेमन्त बिन्दल व डीपीसी टी.बी तरूण श्रीमाली ने आमेट, प्रभारी औषधी भण्डार डॉ. अनिल जैन ने कुम्भलगढ़, चिकित्सा अधिकारी टी.बी क्लिनिक डॉ रामनिवास जाट ने देवगढ़, एनटीसीपी साईकोलोजिस्ट जमील अहमद गौरी ने रेलमगरा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सैनी ने भीम, औषधी नियंत्रण अधिकारी रितु जोशी एवं जिला सलाहकार हार्दीक जोशी ने नाथद्वारा में एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की।