नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। शिविर में 67 व्यक्तियो ने किया रक्तदान। वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में मन्दिर मण्डल के धीरज धाम हाल में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तर पर तेरा हजार रक्त युनिट के लक्ष्य को देश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
मन्दिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओजा ने श्री नाथजी की छवि पर माल्यापर्ण व दिप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर नाथद्वारा थाना अधिकारी राजपुरोहित, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष, समाज सेवी देवकीनंदन गुर्जर, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल, सनाढय समाज के सरपंच रजनीकांत कान्त सनाढय की उपस्थिति में भगवान परशुराम की छवि माल्यार्पण किया गया।
शिविर आयोजन को लेकर विप्र फाउंडेशन के युवा जिलाध्यक्ष विजय पालीवाल सीए गोविंद सनाढय एवं उनकी टीम में सुनील पालीवाल, चन्द्रशेखर सनाढय, आलोक सनाढय, द्वारा शिविर की यवस्था को अंजाम दिया गया साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए गए। विप्र फाउंडेशन की महिला प्रकोष्ठ की तहसील अध्यक्ष कविता सनाढय, नगर अध्यक्ष रुक्मिणी सनाढय, आशा देवी सनाढय, सारिका सनाढय, ऋतू सनाढय, मोनिका सनाढय, रज्जु रानी औदिच्य, सहित खमनोर तहसील अध्यक्ष चन्द्रकला श्रीमाली, देलवाड़ा अध्यक्ष आशा पालीवाल सहित कोठारिया पंचायत की रेखा सनाढय द्वारा रक्तदान शिविर में अहम भूमिका निभाई। यह रक्तदान शिविर विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में देश भर में तेरा हजार रक्त यूनिट के लक्ष्य को लेकर रक्तदान शिविरो का आयोजन किया गया है।
इससे पूर्व शिविर में आने वाले सभी लोगो का विप्र फाउंडेशन के द्वारा इकलाई ओढा कर व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, कार्यक्रम का सयोजन विजय पालीवाल ने किया।