बाल कल्याण समिति ने निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। देखरेख एवं संरक्षण के योग्य तथा किशोर न्याय अधिनियम के तहत बाल कल्याण समिति राजसमन्द में आवसरत करीब 15 बालिकाओं को अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत व स्वास्थ्य उद्देश्य को ध्यान में रख बाल कल्याण समिति की बैठक की गई जिसमें अध्यक्ष कोमल पालीवाल सदस्य बहादुर सिंह चारण, सीमा डागलिया रेखा गुर्जर व हरजेंद्र सिंह चौधरी उपस्थित रहे।
बाल कल्याण समिति के द्वारा रविवार को बालिका गृह के निरीक्षण के दौरान योग मुद्रा राजसमन्द की सुश्री कुसुम जैन के साथ बालिकाओं को दो मई से योग सिखाने को लेकर चर्चा की गई, बैठक में आसरा विकास संस्थान के भोजराज सिंह पदमपुरा भी उपस्थित रहे।
राजस्थान में किसी भी बालिका गृह में योग सिखाने का यह पहला कार्यक्रम राजसमन्द जिले में ही होगा। योग प्रशिशिका सुश्री कुसुम जैन के द्वारा प्रथम पन्द्रह दिवस योग सिखाया जाएगा तथा इसके बाद दो माह का विशेष सत्र रखा जाएगा जिससे बालिकाओं को योग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके व किस प्रकार योग किया जाता है यह भी सिख सके। बालिका गृह में ऑन लाईन योग के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया तथा अधीक्षक बालिका गृह सरोज उपाध्याय को इसके सम्बंधित आवश्यक निर्देश भी बाल कल्याण समिति के द्वारा दिए गए।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल के द्वारा बताया गया कि बालिका व किशोर गृह राजसमन्द में योग सीखने के इस नवाचार से बाल आयोग को भी अवगत कराया जाएगा जिससे यह सभी जिलों में प्रारंभ हो सके।
बाल कल्याण समिति के द्वारा बालिका गृह के स्टाफ को भी योग सत्र से जुड़ने का कहा गया जिससे बालिका गृह में आश्रय व आवसरत हेतु आने वाली प्रत्येक को नियमित रूप से योग सिखाया जा सके। इस दौरान स्टाफ सुमित्रा, दिव्या व गायत्री तथा सबीर भी उपस्थित रहे।