राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आज मंगलवार को जिले के आर के अस्पताल में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना, निःशुल्क जाचं व दवा योजना और सरकार की फलैगशिप योजनाओ की समीक्षा की और कहा कि आमजन को सभी दवाईयां उपलब्ध रहे।
सभी प्रकार की जो चांजे व दवा सरकार ने निःशुल्क उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है, सभी दवाईया उपलब्ध हो और सभी सम्बन्धित सेवायें पर्ची ए इत्यादि उपलब्ध रहे। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय के बारे में आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित ने जिला कलक्टर को योजनाओं, दवा, ईलाज और चिकित्सालय के बारे में आवश्यक व सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सीएमएचओं पीसी शर्मा, डॉ. कृपा शंकर, डॉ. अमित चौधरी, डॉ. मंजु, आदि सभी चिकित्सा कर्मी मौजूद रहै।