नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। उपलि ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में संचालित राजसमंद जिले का एकमात्र इग्नू विश्वविद्यालय के सतत अध्ययन केंद्र 88007 पर क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मुख्तियार अली जी के मुख्य आतिथ्य में डॉ. दीप्ति भार्गव, प्राचार्या की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
मुख्या अतिथियों ने महाविद्यालय विद्यार्थियों तथा पहले से इग्नू में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुवे इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के व्यावसयिक डिप्लोमा, डिग्री एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों इवेंट मैनेजमेंट, ग्रामीण प्रबंधन, एन जी ओ प्रबंधन, पुस्तकालय विघ्याँ ग्राहक संरक्षण, व्यावसायिक कौशल, आपदा प्रबंधन के रोजगारोन्मुखी क्षमता के बारे में, सी.ए., सी.एस विद्यार्थियों हेतु एक वर्षीया बी.कॉम पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और उपस्तिथ प्रतिभागियों से आह्वान किया की ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक येन सूचना का प्रसार करें।
कार्यशाला अध्यक्ष डॉ. दीप्ति भार्गव ने इस विश्वविद्यालय की सहज दुरुस्त शिक्षा प्रणाली असाइनमेंट प्रणाली, अध्ययन केंद्र पर काउंसलर द्वारा अध्ययन करवाने की प्रणाली, टर्म एन्ड परीक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाला एवं कहा की इग्नू सिखने और ज्ञान वर्धन का माध्यम हैं जहा फ़ैल नहीं किया जाता है और येन उन् देशों में चलने वाला सबसे बड़ा खुला अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान हैं। इग्नू द्वारा अनुसूचित जाती और जनजाति के लर्नर्स को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती हैं जिसके लिए विद्यार्थी यहाँ आ कर संपर्क कर सकते हैं। इस विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश का मतलब रोजगार प्राप्ति, कौशल विकास, मानवीय मूल्यों का विकास हैं । सञ्चालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सौरभ कपूर ने किया।