राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। पंचायती राज उपचुनाव के तहत जिले में शनिवार को सुबह से सरपंच व वार्ड पंच के लिये विभिन्न पंचायत समितियों के क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
फाईनल मतदान प्रतिशत
उपचुनाव के तहत वार्ड पंच के लिये आमेट के सरदारगढ़ वार्ड 14 में 55.1, प्रतिशत ,कुंभलगढ़ के कालिंजर के वार्ड 4 में 67.86, रेलमगरा के ओडा वार्ड नंबर 6 में 65.27, खमनोर उनवास के वार्ड 6 में 66.75, धायला वार्ड नंबर 12 में 85.47, देलवाडा के लाल मादड़ी वार्ड 2 में 72.57 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसी प्रकार सरपंच के लिए हुए मतदान में फाईनल मतदान प्रतिशत खमनोर के शिशोदा में, 68.56 प्रतिशत खमनोर के भेंसाकमेड में, 57.45 देलवाडा के नेगडिया में 60.55 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आज शिशोदा में पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया और मतदान और प्रक्र्रिया का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पुलिस अधिक्षक सुधीर चौधरी और नाथद्वारा उपखंड अधिकारी, अभिषेक गोयल मौजूद रहे।