राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान में मई महीने में भीषण गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तेज धूप और लू के थपेड़ों ने जहां आम आदमी को बेहाल कर दिया है। वहीं शिक्षा विभाग ने लगातार बढ़ती गर्मी के बाद स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के समय को भी बदल दिया है।
शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए बुधवार(11 मई) से स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित किया है। 11 मई से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सत्र के अंत तक अवकाश रहेगा। अभी शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया गया है। शिक्षक परीक्षा परिणाम तैयार करने के साथ आगामी सत्र के लिए तैयारी का काम संभालेंगे। और जिन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। वह पहले की तरह ही यथावत जारी रहेंगी।