जारी किए 4 करोड़ 50 लाख से अधिक राशि के अवार्ड
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई 2022 में अब तक के सर्वाधिक 5860 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कर 4 करोड़ 50 लाख से अधिक रूपये राशि के अवार्ड जारी किए है।
मनीष कुमार वैष्णव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद) ने बताया कि अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनंत भंडारी एवं माननीय सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 14 मई 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 16 बैंच गठित कर 12434 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हेतु रैफर किये गये थे, जिनमें से कुल 5860 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया व 4 करोड़ 50 लाख से अधिक राशि की अवार्ड जारी किए गए है।
वैष्णव ने बताया कि आमजन को सस्ता, शीघ्र व सुलभ न्याय दिलाने हेतु जनजागरूकता रैली, मास एस.एम.एस., ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रीकाउंसलिंग बैच का गठन कर प्रीकाउसंलिग सहित अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया जिसके परिणामस्वरूप बैंकों, बीमा कंपनीयों, राजकीय विभागों एवं अधिवक्तागणों ने अपने निजी हितों को त्यागकर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व उन्होंने न्यायालय में लंबित को प्रकरणों राजीनामा से फैसल करवाया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 4200 से अधिक प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का भी ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से निस्तारण किया गया।
इस प्रकार न केवल न्यायालय में लंबित प्रकरणों की संख्या कम हुई वरन् भविष्य में न्यायालय में पेश होने वाले प्रकरणों को पेश करने की भी आवश्यकता नहीं रही। लोक अदालत के उपरांत पक्षकार खुशी-खुशी अपने घर लौटे। इसलिए कहते है कि लोक अदालत में ’’ना किसी की हार होती है ना ही किसी जीत’’।