नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। जिले के बहुचरित भाई के द्वारा अपने भाई व भाई की पत्नी के हत्या के मामले मृतक के लड़के व लड़की के भी चोटिल होने की जानकारी चाइल्ड लाइन राजसमन्द को मिलने पर समन्यक मरूधर सिंह देवड़ा के द्वारा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल को बालको के बारे में प्राप्त जानकारी दी गई जिस पर टीम भेजने का कहा गया।
समन्यक चाइल्ड लाइन व टीम सदस्य अनिता वैरागी, हेमन्त पालीवाल, अर्जुन सिंह धनकपुरा गांव पहुचे व बालको के माता पिता की दौरान इलाज म्रत्यु हो जाने पर व बालको की हालत ठीक नही होने व चोटिल होने पर उन्हें आमेट चिकित्सालय से राजसमंद रेफर करने पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष को दी गई जिस पर अध्यक्ष कोमल पालीवाल के द्वारा डॉ. ललित पुरोहित को जानकारी दी गई। व सहयोग एवं इलाज हेतु फोन पर कहने पर उनके द्वारा पूरी मानवीयता रखते हुए बालिका के सिटी स्केन करवाया व दोनो बालको को इलाज दिया गया।
देर शाम तक बालको का ईलाज जारी रहा जहा उनके मामा के आने पर बालको को संरक्षण मिला तब तक चाइल्ड लाइन की टीम पूरे दिवस साथ रही व पूर्ण सहयोग किया गया। चाइल्ड लाइन 1098 पर बालको के हितों, उपेक्षित हेतु एवं शोषण होने पर जानकारी दी जा सकती है।