नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। सोशल मीडिया में धर्म विशेष के विरूद्व धार्मिक भावनाएं भडकाने व उकसाने वाले मैसेज पोस्ट कर दुष्प्रभाव फैलाने वालों पर राजसमन्द पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है।
सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला राजसमंद, शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक राजसमन्द के निर्देशन में व छगन पुरोहित वृताधिकारी नाथद्वारा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित मय टीम द्वारा दिनांक 17 मई 2022 व 18 मई 2022 को साम्प्रदायिक भावनाओं को भडकाने वाले व्यक्तियों के विरूद्व त्वरित कार्यवाही करते हुये तीनों व्यक्तियों को नाथद्वारा पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया।
पूर्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देषन के क्रम में सोशल मीडिया पर झुठी तथा भ्रामक समुदाय विशेष में वैमनस्य स्थापित करने वाले लोगो के विरूद्व निगरानी की जाने बाबत मीटिंग ली जाकर बताया गया था। फिर भी निम्न असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक भावनाओं को भडकाने का कार्य किया जिसपर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त प्रभावी कार्यवाही की गई।
पुलिस द्वारा सीएलजी सदस्यो, गारम रक्षको, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी आदि सदस्यों को साथ रखकर विभिन्न सोषल मीडिया गु्रप पर नजर रखी जा रही है। भविष्य में इस प्रकार की कार्यवाही सुचना मिलने पर तुरंत प्रभाव पर की जायेगी।
युवकों के नाम पता:- कुनाल पालीवाल पिता सुरेश पालीवाल उम्र 24 साल निवासी सुखाडिया नगर नाथद्वारा, चेतन पिता किशनलाल मेघवाल उम्र 23 साल निवासी मोडवा, तरूण पिता अरूण यादव उम्र 20 साल निवासी यादव मोहल्ला थाना नाथद्वारा।
पुलिस टीम:- श्री पूरण सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी, श्री गंगाराम उनि, श्री राधेलाल कानि, नरेन्द्र कुमार कानि, थाना नाथद्वारा, रवि कुमार कानि, रतनलाल कानि, थाना नाथद्वारा।