नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। नाथद्वारा प्राईवेट आईटीआई के छात्रों के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस एकदिवसीय औद्योगिक भ्रमण के तहत छात्रों ने जे.के टायर प्लांट कांकरोली को देखा। औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को उद्योग जगत से संबंधित जानकारी देने के अलावा टायर उत्पाद से जुड़ी तकनीकी दक्षता, टायर बनने के प्रॉसेस से लगाकर अन्य टेक्नोलॉजी के बारे में जाना।
प्लांट एच आर विभाग के अजय कुमार के नेतृत्व में पूरे टायर बनने की प्रकिया को समजा। उन्होंने छात्रों को टायर से जुड़ी तकनीकी दक्षता, विपणन, प्रशासनिक कार्यो के बारे में बताया। साथ ही औद्योगिक इकाइयो में स्वास्थ्य और सुरक्षा के नियमों एवं सावधानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
कंपनी के एच.आर जनरल मैनेजर राकेश श्रीवास्तव, डिप्टी जनरल मैनेजर रवि पंथ ने छात्रों को सकारात्मक ऊर्जा से काम करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आद्योगिक भ्रमण से छात्रों के विकास के लिये जरूरी होते है। भ्रमण के दौरान संस्थान के प्राचार्य डॉ पंकज राठी पीआरओ धर्मेश पालीवाल सहित इंस्ट्रक्टर रतन लाल स्वर्णकार राजवीर सिंह सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।