नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। श्रमिकों के कल्याण एवं उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु संचालित अभियान “Building the
Nation Brick by Brick” अभियान के तहत मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशन में गठित श्रम विभाग, पुलिस विभाग, चाईल्ड लाईन एवं पैनल अधिवक्ता की टीम ने 19 मई 2022 मोही स्थित ईंट भट्टों एवं कारखानों का औचक निरीक्षण किया।
टीम के द्वारा निरीक्षण के दौरान सामने आया कि द्वारकेश ईट भट्टे पर 2 बालश्रमिक कार्य कर रहे है। जिससे टीम को देखकर एक बाल मजदूर कार्यस्थल से भाग गया तथा दुसरे बाल मजदूर को टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। साथ ही कार्यस्थल पर श्रमिकों के पेयजल हेतु बनी हुई टंकी की टीम द्वारा जांच की गयी तो पाया कि टंकी में स्वच्छ पानी नहीं है।
जिसकी सूचना टीम द्वारा मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) को दी गयी जिस पर वैष्णव तत्काल मौके पर पहुंचे। टीम द्वारा निरीक्षण में कार्यस्थल पर महिलाओं एवं पुरूष के लिये पृथक शौचालय की व्यवस्था भी नहीं पाई गई। टीम ने श्रमिकों को न्यूनतम वेतन एवं गर्भवती महिलाओं के लिये पर्याप्त सुविधा, प्राथमिक उपचार कीट, मजदूर के बालकों के शिक्षा की स्थिति का भी जायजा लिया।
साथ ही वैष्णव द्वारा नालसा लीगल सर्विस ऐप के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर हेतु आवेदन, मध्यस्थता एवं अन्य विधिक सहायता एवं सलाह हेतु ऐप के माधयम से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। उक्त ऐप को गुगल प्ले स्टोर से या क्युआर कोड की मदद से भी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान भैरूलाल मीना, श्रम निरीक्षक, ऋषिराज पालीवाल, पैनल अधिवक्ता, वीरेन्द्र यादव, हेड कानिस्टेबल, चाईल्ड लाईन के भैरूलाल पालीवाल, प्राधिकरण के गौरव पुरोहित एवं यशोदानंदन गौतम उपस्थित रहें।