आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण- सक्सेना
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन के प्रकरणां का निस्तारण कर आमजन को राहत दें और उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुन कर प्राथमिकता से निस्तारण करे जिससे कि उनको राहत मिल सके।
बैठक में दो प्रकरण प्रस्तुत किये जिसमे एक का जमनादेवी ख्मनोर, भैंसाकमेड, प्रकरण का हाथों हाथ निस्तारण किया गया। और अन्य एक को आगामी प्रक्रिया व निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में आए प्रकरणों के लिये जल्द समाधान के निर्देश
इसी प्रकार जनसुनवाई में जिला कलक्टर के समक्ष कई परिवादियों ने समस्याओं को रखा जिनको जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आये प्रकरणों खमनोर से बसन्तीलाल लोढा अतिक्रमण हटानेए देवगढ से गुलाम रसूल रास्ते से अतिक्रमण हटाने ए आवास योजना में मकान दिलाने ए अतिक्रमण हटाने के आदि प्रकरण आये।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश
बैठक में इस अवसर पर सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को त्वरित रूप से निस्तारण के निर्देश दिये गये। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एउत्साह चौधरी ने भी बैठक में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा एअतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक ए.एस.एल बैरवा व उपखंड अधिकारी राजसमन्द डॉ. दिनेश राय सापेला नगरपरिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा सीएमएचओं पीसी शर्मा, महिला बाल विकास उपनिदेशक नन्दलाल मेघवाल, रसद अधिकारी संदीप माथुर, सहित सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।