पेयजल उपलब्धता के लिये बेहत्तर प्रबन्धन हो, आमजन को ना हो कोई समस्या-भीम विधायक रावत
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने आज शुकवार को भीम में आमजन को भीषण गर्मी में पर्याप्त पेयजल सुगमता पूर्वक मिले इसको लेकर भीम एवं देवगढ़ में अलग अलग बैठके ली।
विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भीम के सम्राट पृथ्वी राज सिंह चौहान राजकीय महाविद्यालय एवं देवगढ़ में पंचायत समिति सभागार में उच्च स्तरीय पेयजल प्रबंधन को लेकर बैठक ली एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान भीम पंचायत समिति मे विधायक रावत ने सभी सरपंचो से अपनी-अपनी पंचायत के सभी राजस्व ग्रामो में आबादी घनत्व के अनुसार पेयजल प्रबन्धन को लेकर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की विभागीय योजनाओं, ग्राम पंचायत के हैण्डपम्प सहित अन्य स्त्रोतों सहित स्थानीय पेयजल स्त्रोत का फीडबेक लिया।
जहाँ-जहाँ भी पेयजल को लेकर ज्यादा समस्याए सामने आई वहा विधयक रावत ने समस्या समाधान को लेकर सरपंच गणों से समस्या समाधान को लेकर सुझाव लिए एवं विभागीय अधिकारियों को सरपंचो द्वारा दिए गए सुझावों को लेकर तत्काल एक्नश लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी सरपंचो से भी अपील की हमें भी अपने स्तर से प्रयास करने चाहिए।
इस दौरान जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने भी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोइ प्यासा नहीं रहे और न ही हमारे प्रयासों में कोई कमी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी डेढ़ माह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है परन्तु हमें बेहतर पेयजल प्रबंधन कर आमजन को राहत प्रदान करनी है। उन्होंने बैठक में कहा कि आमजन को पानी की किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आये उन्होंने कहा कि जल के जो परम्परागत स्त्रोत है व उन्हे सहेजने व पानी का जागरूकता के साथ उपयोग में लाने पर बल दिया।