राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। श्री अनन्त भण्डारी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मनीश कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमन्द द्वारा तैयार ‘‘न्याय की पतवार’’ पुस्तिका का विमोचन दिनांक 23.05.2022 को जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजसमंद के सभागार में अनन्त भण्डारी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। पुस्तक में माह जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा किए गए विधिक जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में बताया गया है।
अनन्त भण्डारी, राजसमंद ने पुस्तिका के संबंध में संदेश व्यक्त करते हुए बताया कि प्राधिकरण की इस ई-बुक ‘‘न्याय की पतवार‘‘ में प्राधिकरण के समस्त क्रियाकलापों का समावेश किया गया है निश्चित रूप से आमजन तक प्राधिकरण के क्रियाकलापों को पहुंचाने में यह ई-बुक काफी उपयोगी रहेगी।
संतोष कुमार मितल, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, राजसमंद ने ई-पुस्तिका के संबंध में संदेश व्यक्त करते हुए बताया कि प्राधिकरण के क्रियाकलापों में संबंध में तैयार की गई यह ई-पुस्तिका आमजन को विशेष दिवस के संबंध में जागरूकता पैदा करने के लिए चाहे वृक्षारोपण हो, चाहे बालिका दिवस, पृथ्वी दिवस, जल दिवस, वन दिवस आदि के बारे में जानकारी हेतु उपयोगी साबित होगी। मनीष कुमार वैष्णव ने ई-पुस्तिका के बारे में संदेश व्यक्त करते हुए बताया कि राजसमंद जिले की समस्त तालुकाओं तथा पैनल अधिवक्ता व पीएलवी का आमजन तक न्याय की पहुंच बनाने में अतुलनीय योगदान रहा है।
ई- पुस्तिका के विमोचन के अवसर पर लक्ष्मीकांत वैष्णव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, नाथद्वारा सिद्वार्थ दीप, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, पवन जीनवाल, विशिष्ठ न्यायाधीश, एस सी एस टी कोर्ट, जितेन्द्र गोयल, मुख्य न्यायिक मजिसट्रेट, अजीत कुडी, नाथद्वारा ऋचा चायल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिसट्रेट, ममता, प्रिंसीपल मजिसट्रेट, सिविल न्यायाधीश, नाथद्वारा, अजय मीणा, सिविल न्यायाधीश, रेलमगरा, आदि उपस्थित रहे तथा शुभकामनाएं भेट की।