शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने नाथद्वारा में ली शिक्षा अधिकारियों की बैठक
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। शिक्षा मंत्री बीण्डी कल्ला ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो कि बच्चों को संस्कारों के साथ नैतिक शिक्षा भी प्राप्त हो सरकार का प्रयास है। आमजन के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा मिले जिसके लिये अंग्रेजी भाषा में इंग्लिश स्कूल खोले जा रहे है ताकि हमारे प्रदेश के बच्चे जीवन में किसी भी क्षेत्र में पीछे नही रहे।
कल्ला ने आज सोमवार को जिले के नाथद्वारा नगर पालिका में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों से वार्तालाप में कहा कि विधालयों में ऐसा माहौल हो कि वे विघालय में आनंद व खुशी के साथ आये उन्हें वहां आने में किसी प्रकार का बोझ नही लगे और वे स्कूल आने से जी ना चुराये इस प्रकार का वातारवरण हो कि वे खुद स्कूल आये। उन्होंने प्रवेशोत्सव के बारे में व विशेष रूप से 5 से 11 साल के जो डो्रप आउट हो गये है। उन्हें पुनः विघालय से जोडने आदि के बारे में विस्तार से निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग के कार्यो योजनाओं और प्रगति की जानकारी ली और जहां कमी है उसे दूर कर और प्रगति लाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मंत्री कल्ला का उपस्थ्ति ने स्वागत भी किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष, मनीष राठी, उपाध्यक्ष, श्यामलाल गुर्जर, इस अवसर पर शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, डी ईओ सुष्मा भाणावत, एडीओ, शिव कुमार, रिजवान अन्य ब्लाक शिक्षा के अधिकारी रूपेश पालीवाल आदि मौजूद रहे।