मानसून से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबन्द रखें अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी मानसून से पूर्व सभी सुरक्षा इंतजामों और रखरखाव से संबंधित सभी कार्यों को पूर्ण कर लें ताकि बारिश के समय आमजन को किसी प्रकार की दुविधाओं का सामना न करना पड़े।
उन्होने बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत का कार्य बारिश से पूर्व पूरा कर लें तथा भारी बारिश के समय भी निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बारिश के समय फाल्ट न हो तथा जान-माल की हानि से भी बचा जा सके। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी ने ग्राम पंचायतों में आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, चुनिंदा बांधों, नदियों और जलभराव वाले स्थानों पर गोताखोरों की तैनाती, पेयजल पाईपलाईनों की दुरूस्ती, टेलिफोन लाईनों की मरम्मतए ढीले विद्युत तारों को सही करने, जर्जर भवनों की मरम्मत करवाने, खतरे वाले स्थानों पर साईन बोर्ड लगाने तथा पुलिस जवानों की वांछितानुसार तैनाती करने आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द डॉ.दिनेश राय सापेला, महिला एवं बाल विभाग के उपनिदेशक नंदलाल मेघवाल, नगरपरिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।