विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 1 जून से 8 जून तक क्षेत्रीय दौरे पर रहेंगे व कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 1 जून बुधवार को उदयपुर से 5:15 पर नाथद्वारा पहुंचेंगे। जहां वे मंचीद में महाराणा प्रताप जयंती पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद रात्रि 8 बजे मंचीद से उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
इसी प्रकार 2 जून गुरुवार को उदयपुर से प्रातः 10 बजे हल्दीघाटी खमनोर पहुंचेंगे जहां से वे दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान कर 1:30 बजे पर नाथद्वारा पहुंचेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद रात्रि 8:00 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। इसी प्रकार 3 जून शुक्रवार को उदयपुर से प्रातः 11:30 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद नाथद्वारा से रात्रि 8:00 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
इसी प्रकार 4 व 5 जून शनिवार व रविवार को उदयपुर में कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद 6 जून सोमवार को उदयपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर 9 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे व स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसी प्रकार 7 जून मंगलवार को उदयपुर से प्रातः 9 बजे नाथद्वारा पहुचेंगे व स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे व रात्रि 8 बजे गांव सालोर में चैखला मेघवाल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी प्रकार 8 जून बुधवार को उदयपुर से प्रातः 9 बजे नाथद्वारा पहुचेंगे व स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर दोपहर 2 बजे उदयपुर के लिये प्रस्थान कर जायेंगे।