राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। लोकसभा क्षेत्र सांसद दिया कुमारी की अध्यक्षता में आज जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में जिला विकास एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित हुयी।
बैठक में उन्होंने उन्होंने अमृत सरोवर योजना तथा जल जीवन मिशन के तहत प्रक्रियाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा कहा कि बारिश से पूर्व प्रगतिरत सभी कार्य को पूर्ण करने की कोशिश करें।
बैठक में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि सर्दी के मौसम में अत्यधिक ठंड पड़ने और पाला गिरने से कपास सहित अन्य खराब हुई फसलों के लिए किसानों को मुआवजा देने के लिये तथा समय पर आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें राहत देने के लिये कहा। बैठक में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जनप्रतिनिधियों को समय.समय पर अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,चारागाह विकास, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पेयजल आदि से संबंधित सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख रत्नीदेवी जाट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उत्साह चैधरीए अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा, उपखंड अधिकारी राजसमंद डॉ. दिनेश राय सापेला, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा सहित जनप्रतिनिधिए समाज सेवी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।