100 प्रतिशत रहा विद्यालय का परिणाम
नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी कक्षा 12वीं के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परिणामों में स्थानीय विद्यालय दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट परिणाम दिया।
सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं कक्षा के परिणामों में साईन्स और कॉमर्स वर्ग में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। साईन्स में कुल 38 में से 15 विद्यार्थियों ने तथा कॉमर्स में कुल 35 में से 9 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। वहीं साईन्स में 38 में से कुल 34 विद्यार्थियों ने तथा कॉमर्स में 35 में से 23 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।
परिणामों के अन्तर्गत साईन्स वर्ग में अनुभूति त्रिपाठी ने 94.60, हेमांश जोशी ने 93.80, विवेक शर्मा ने 93.20, काशिफा बानो ने 93.00, ईशी गहलोत ने 93.00, यश पालीवाल ने 92.00, भविष्यपुरी गोस्वामी ने 91.60, प्रेक्षित सुथार ने 91.40, किर्ती ठक्कर ने 91.20, आज्ञा बागोरा व दिया सनाढ्य ने 91.00, सौरभ शर्मा व सिद्धम बागरेचा ने 90.80 तथा आनन्द साहु व दर्शन सनाढ्य ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसी के साथ अनुभूति त्रिपाठी, हेमांश जोशी, ईशी गहलोत तथा किर्ती ठक्कर ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये।
वहीं कॉमर्स वर्ग में पृथा जैन ने 96.80, पुलकन तलेसरा ने 94.60, जूही भाटिया ने 93.80, विशाल चपलोत ने 93.80, प्रियांशी पुरोहित ने 93.60, वीरेन्द्र सिंह झाला ने 92.60, हिमांशु मेहता ने 92.40 तथा युसुफ बोहरा ने 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। पुलकन तलेसरा, जूही भाटिया, विशाल चपलोत, वीरेन्द्र सिंह झाला व युसुफ बोहरा ने इकॉनोमिक्स विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये।