विद्यालय के कल्पेश पालीवाल ने विज्ञान वर्ग में 95.00 प्रतिशत एवं वाणिज्य वर्ग में प्रतीक प्रजापत ने 93.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया
नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। श्रीजी पब्लिक सीनियर सेकण्डरी स्कूल का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा घोषित कक्षा 12 वाणिज्य एवं विज्ञान का परीक्षा परिणाम गुणात्मक एवं संख्यात्मक दृष्टि से प्रतिवर्ष की भांति शत प्रतिशत रहा।
सीनियर सेकण्डरी विज्ञान वर्ग में विद्यालय के 107 विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया गया जिनमे से सभी 107 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। विद्यालय के छात्र श्री कल्पेश पालीवाल ने 95.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया। विज्ञान वर्ग में विद्यालय के 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। जिसमे कल्पेश पालीवाल (95.00 प्रतिशत), लहर जोशी (94.80 प्रतिशत), वेदांश शर्मा (94.20 प्रतिशत), लोकेश गमेती (94.00 प्रतिशत), प्रद्युम्न पालीवाल (93.60 प्रतिशत), राहुल पालीवाल (93.20 प्रतिशत), दूर्वा शर्मा एवं शिवानी शर्मा (92.60 प्रतिशत), मोहम्मद जुबेर (92.40 प्रतिशत), कल्पेश आंचलिया एवं ऋषभ जैन (92.00 प्रतिशत), जयकिशन गुर्जर एवं कशिश वर्मा (91.80 प्रतिशत), अक्षत पालीवाल (91.40 प्रतिशत), हितार्थ गोस्वामी एवं जाह्नवी शर्मा (91.00 प्रतिशत), विधि सनाढ्य (90.80 प्रतिशत), भास्कर पालीवाल (90.60 प्रतिशत) एवं लक्ष्यराज सिंह (90.00 प्रतिशत) तथा 23 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विज्ञान वर्ग में 3 विद्यार्थियों ने गणित में, जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र में 1-1 विद्यार्थी ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किये।
इसी तरह वाणिज्य वर्ग में प्रविष्ठ 68 विद्यार्थियों में से 66 प्रथम एवं 02 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के छात्र श्री प्रतीक प्रजापत ने 93.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले एवं नगर का गौरव बढाया।
विज्ञान वर्ग में विद्यालय के 07 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। जिसमे प्रतीक प्रजापत (93.00 प्रतिशत), पूजा कुंवर डोड़िया (91.60 प्रतिशत), दसाना कुन्दन (91.40 प्रतिशत), शिवम सामोता (90.60 प्रतिशत), भूमिका गुजराती एवं प्रियांशी जैन (90.20 प्रतिशत), दीया पालीवाल (90.00 प्रतिशत) एवं 11 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। वाणिज्य वर्ग में 03 विद्यार्थियों ने अर्थशास्त्र में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये।