नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं विज्ञान वर्ग और वाणिज्य वर्ग में व्यास अकादमी के छात्रों ने श्रेष्ठ परिणाम दिया निदेशक ललित व्यास ने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी बारहवीं कक्षा के परिणामों में विज्ञान वर्ग में 33 में से 29 प्रथम 4 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए वहीं वाणिज्य संकाय में प्रविष्ठ 14 छात्र सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे।
विज्ञान वर्ग में 33 में से 3 विद्यार्थी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये वही वाणिज्य वर्ग में 14 मे से एक छात्रा के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये । वही विज्ञान वर्ग में 7 विद्यार्थीयों ने तथा वाणिज्य में 4 विद्यार्थीयों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। परिणामों में विज्ञान वर्ग में स्नेहा पालीवाल एवं मोहित शर्मा ने 93.20 प्रतिशत,माया सुथार ने 91 प्रतिशत किजंल शर्मा 84.20,भूमि जोशी 83.80 आकांक्षा राय 83.60 प्रतिशत एवं कशिश दवे 82.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये इसी के साथ वाणिज्य वर्ग में दीया पालीवाल 90.60 नरन्द्रे खत्री 88.0 अमिषा बुनकर 82.80 एंव यर्थाथ व्यास ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
इसी के साथ स्नेहा पालीवाल ने रसायन विज्ञान मे 99 अंक, मोहित शर्मा ने रसायन विज्ञान मे 98 अंक और भौतिक विज्ञान में 96 अंक प्राप्त किये माया सुथार ने जीव विज्ञान मेे 100 में से 98 अंक प्राप्त किये। वही वाणिज्य में अर्थशास्त्र में नरेन्द्र खत्री ने 99 अंक प्राप्त किये। प्रशासिका आशा व्यास ने विद्यार्थीयो के श्रेष्ठ प्रदर्शन का श्रेय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थीयो के कठिन परिश्रम व अभिभावकों के विश्वास को दिया।