नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के छात्रों के लिए औद्योगिक भ्रमण के आयोजन किया गया। निदेशक दीपेश पारीख ने बताया कि एकदिवसीय औद्योगिक भ्रमण के तहत छात्रों ने दरीबा स्थित वेदांता ग्रुप हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के दरीबा स्मेल्टर कॉम्प्लेक्स प्लांट को देखा। औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को उद्योग जगत से संबंधित जानकारी देने के अलावा प्लांट में जिंक, लेड ओर सिल्वर से जुड़ी जानकारी से रूबरू कराना।
प्लांट की तकनीकी दक्षता ओर प्रॉसेस से लगाकर अन्य टेक्नोलॉजी के बारे में जाना। प्लांट एच आर विभाग के जितेन्द्र राजपुरोहित के सानिध्य में पूरे प्लांट का विजिट कर हर पहलू पर बारीकी से पूरी प्रोसेस को समजा। उन्होंने छात्रों को जिंक स्मेल्टर प्लांट जुड़ी तकनीकी दक्षता, विपणन, प्रशासनिक कार्यो के बारे में बताया। साथ ही औद्योगिक इकाइयो में स्वास्थ्य और सुरक्षा के नियमों एवं सावधानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
कंपनी के सीएसआर हेड अभय गौतम, एसोसिएट मैनेजर नम्र यशा,सीएसआर एक्सयूक्टिव संजीवनी राजशेखरन ने छात्रों को सकारात्मक ऊर्जा से काम करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आद्योगिक भ्रमण से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये जरूरी होते है। भ्रमण के दौरान नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के पीआरओ धर्मेश पालीवाल सहित व्याख्याता विदिशा सोनी, सूरज शर्मा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।