उदयपुर(दिव्य शंखनाद)। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से सिटी पेलेस म्यूजियम के राय आंगन में ज्येष्ठ शुक्ल की तृतीया को प्रातःस्मरणीय महाराणा प्रताप के सम्मुख पण्डितों के मंत्रोच्चार कर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
संग्रहालय भ्रमण पर आए पर्यटकों ने महाराणा प्रताप को नमन कर जय-जयकार लगाई। इस अवसर पर सिटी पेलेस में लाइटिंग सजावट की गई है।
फाउण्डेशन द्वारा महाराणा प्रताप अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, डबोक पर महाराणा प्रताप की चेतकारुढ़ प्रतिमा पर मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक कर पुष्पमाला पहनाई गई तथा दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नैवेद्य अर्पित कर वितरित किए गये।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती के अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति उदयपुर, राजस्थान सरकार के बच्चों के लिये दो दिवसीय प्रेरणास्पद लघु नाटिका मंचन, संग्रहालय दर्शन एवं पेन्टिंग एक्टीविटी रखी गई है।