विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी जोशी ने की शिरकत
नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी जोशी ने बुधवार को देर शाम जिले में खमनोर के मचीन्द में दो दिवसीय महाराण प्रताप जयन्ती के अवसर पर मचीन्द में दो दिवसीय मेला व पुरूस्कार वितरण एवं समापन समारोह में शिरकत की और पुरूस्कार वितरण किये।
उन्होंने इस अवसर पर महाराणा प्रताप के त्याग और बलिदान को याद करते हुये उनके पदचिन्हों पर चलने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने देश के लिये त्याग की और रक्षा की उसको देखते हुये हमे उनके जैसे महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिये।उन्होंने कहा कि मचींद का विकास होगा और क्षेत्र के लिये हमने बारह करोड रूपये की स्वीकृति करवायी है जिसमें से कार्य करवाये जा रहे है ।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियो द्वारा उनका स्वागत किया गया और स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने अपना उदबोधन दिया। इस अवसर पर अतिथियों ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया। कार्यक्रम में प्रधान भेरूलाल वीरवाल,उप प्रधान वैभवराज, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम माली, मचिंद उपसरपंच दीपक सोनी भी स्थानीय सरपंच अम्बा कुमारी उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, उप अधीक्षक छगन राजपुरोहित, तहसीलदार सुरेश मेहता,ए विकास अधिकारी नीता पारीक,थानाधिकारी नवलकिशोर व बडी संख्या में ग्रामीण खिलाडी आदि मौजूद रहे।