राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ललित करोल द्वारा क्षैत्र के दौरे के दौरान राजसमन्द जिले की पंचायत गूंजोलए व राबचाए करौली का निरक्षण किया एवं ग्रामों में अन्तिम छोर पर जल सप्लाई व निर्मान कार्य का निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत विभिन्न ग्रामीण जल योजनाओंअके क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का क्षैत्र भ्रमण करते हुए जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता शिवदयाल मीणा द्वारा ग्रामीण जल योजना गूंजोल में विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यो के बारे में तथा योजना के क्रियान्वयन में स्वास्थ्य जल स्वच्छता समिति की भूमिका पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
ग्राम के दौरे के दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वारा जल योजना के विभिन्न कम्पोनेंट जल स्त्रोत, राइजिंग पाईप लाईन, वितरणी पाईप लाईन, पम्प हाउस, स्त्रोत स्थायीत्व हेतु संरचना, ग्रे वाटर प्रबंधन टैब् सहयोग तथा जन सहभागिता व हर घर नल संबंध की वस्तुस्थिति पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने स्वीकृत सभी ग्रामीण योजनाओं के कार्यादेश जारी कर हर घर नल संबंध बढाने हेतु व ग्राम कार्य योजना बनाने पर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये एवं जल जीवन मिशन के कार्यो को गाइडलाइन अनुसा र्गुनवत्तापूर्ण और समय् सिमा मे कार्यो को करने के निर्देश प्रदान किये। समर कटिजेन्सि व टैंकर द्वारा जल परिवहन को सतत निगरानी मे जरूरतमंद क्षेत्रों मे सुचारु रूप से व्यवस्था करने तथा मुख्यमंत्री बजट घोषणा वी आई पी प्रश्नों व संपर्क पोर्टल प्रकरण के निस्तारण हेतु निर्देश प्रदान किये गए, बैठक मे अधिशाषी अभियंता आमेट राम लाल मीना, राजकुमार सक्सेना, राकेश सैनी, सुरेश सेठी, देवी सिंह, निशांत शारंग, गोविन्द सीरवी, धर्मराज बैरवा, धन्ना लाल, लोकेश वर्मा, दीप सिंह चौधरी आदि अभियन्ता उपस्थित रहे।