जिला कलक्टर ने कि पीपरडा में जनसुनवाई समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। आमजन के प्रकरणों के व्वरित निस्तारण व जनसुनवाई के लिये सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई प्रारंभ की है इसी के तहत शुक्रवार को जिले भर में सभी पंचायत समितियों कें विभिन्न ग्रामों में जनसुनवायी आयोजित कर आमजन की समस्याओं की सुनवायी की गयी।
कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने राजसमन्द के पीपरडा में जनसुनवाई की और आमजन की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने आमजन से प्राप्त विभिन्न समस्याये पानी, खंभे की रोड लाईट, रास्ते की व वहां पर स्कूल के पास खेल मैदान की मांग, आदि समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजसमन्द डॉ. सापेला, तहसीलदार व सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे। इसी क्रम मे जिले की पंचायत समितियों आमेट, भीम, कुम्भलगढ, देवगढ, खमनोर, रेलमगरा, देलवाडा के विभिन्न ग्रामों में भी जनसुनवायी आयोजित की गयी जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियो ने इसका निरीक्षण किया।