नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। अंतराष्ट्रीय बाल श्रम दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नाग सपरिवार नाथद्वारा निजी यात्रा पर सपरिवार आये व श्रीनाथ जी के राजभोग के दर्शन किये इन दौरान उनके आगमन पर बाल कल्याण समिति राजसमंद के अध्यक्ष ने नाथद्वारा की परंपरा अनुसार इकलाई पहना कर स्वागत किया।
राज्य बाल आयोग के सदस्य के नाथद्वारा प्रवास के दौरन नाथद्वारा में विगत 40 से अधिक वर्षों से प्रति वर्ष होने वाले राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के प्रशिक्षण शिविर का भी निरीक्षण किया व बच्चो से जानकारी प्राप्त की। शिविर के संचालक सुधीर पालिवाल व स्थानीय स्काउड संघ के प्रधान महेश सनाढय के द्वारा स्वागत किया गया व बालिकाओं के द्वारा सिलाई, मेहंदी कला, संगीत कला, सेरेमिक कोट चित्रण, नृत्य, ड्राइंग व ब्यूटी कोर्स के जानकारी दी गई। बालको के बाल श्रम तथा बाल विवाह नही हो इस पर सभी को विशेष कार्य करने का कहा गया, उनके द्वारा राजसमन्द जिले में साकार स्वप्नम 2022 के तहत किये जा रहे कार्य पर पुलिस प्रशाशन व बाल कल्याण समिति का आभार व्यक्त किया व कहा कि ऐसे लक्ष्य बच्चो के उज्ज्वल भविष्य में सहयोगी है।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के द्वारा बालको को चाईल्ड हेल्प लाइन व बालको के हितों व अधिकार के बारे में बताया तथा जिले में बालको के बालश्रम में रेस्क्यू किये गए प्रकरण, स्थानांतरित प्रकरण व पुनर्वास के बारे में जानकारी देकर अवगत कराया गया। नाथद्वारा पुलिस थानाधिकारी पूरन सिंह राजपुरोहित ने भी मुलाकात की। आयोग सदस्य श्रीनाथ जी के दर्शन के दौरान दूध की सेवा व सुदर्शन भोग भी करवाया गया, ततपश्चात उदयपुर के लिए प्रस्थान किया व स्काउड गाइड संघ के द्वारा आयोजित शिविर व व्यवस्था पर प्रसन्ता व्यक्त व प्रत्येक जिले पर ऐसे शिविर होने की बात भी कही।