नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। जनकल्याण कार्यों में अग्रणी कनक कमल ट्रस्ट के द्वारा भीषण गर्मी के दौर को देखते हुए गो. ति.108 श्री इंद्रदमन जी महाराज श्री की आज्ञा एवं गो.चि. 105 श्री विशाल बावा साहेब की प्रेरणा से पर्यावरण एवं पशु-पक्षियों की सेवा के लिए गो. चि.105 श्री विशाल बावा साहेब ने पक्षी मित्र अभियान की शुरुआत की। इसके तहत विशेष रूप से पक्षियों के लिए परिंडे, दाना स्टैंड, अलग-अलग प्रकार के घोंसले आदि साधनों को अलग-अलग बगीचों, गौ शालाओं एवं वनों में लगाकर उनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयास किए जाएंगे एवं पशु- पक्षियों की सेवा भाव से यह अभियान शुरू किया गया है।
इसके तहत 1000 परिंडो, घोसलों एवं दाना स्टैंड का वितरण किया जाएगा। पक्षी मित्र अभियान का शुभारंभ श्री विशाल बावा साहेब ने श्रीजी प्रभु के घसियार स्थित प्राचीन मंदिर से किया जहां उन्होंने 21 पक्षी एवं पर्यावरण प्रेमियों को परिंडे, दाना स्टैंड, एवं विभिन्न प्रकार के घोसले प्रदान कर इस अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा “ये पशु-पक्षी हमारे पर्यावरण की असली धरोहर हैं जिनके कारण संपूर्ण पर्यावरणीय चक्र सुरक्षित है, इसलिए इनका संरक्षण एवं संवर्धन अति आवश्यक है।” उन्होंने आह्वान किया कि ऐसे अभियान एवं सेवा से अधिक से अधिक लोग जुड़े और इनके संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए! इस अभियान में विशेष सहयोग पक्षी मित्र एवं कनक कमल ट्रस्ट के सेवक श्री कृष्ण गोपाल गुर्जर, श्री गिरीश व्यास, श्री समीर भाई, श्री अंजन शाह आदि का सक्रिय योगदान है, जिससे यह अभियान चलाया जा रहा है! कनक कमल ट्रस्ट शीघ्र ही गौ माता एवं अन्य पशुओं के लिए विभिन्न स्थलों पर प्याऊ के रूप में जल कुंडी भी स्थापित करेगा।