नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था श्री जी पब्लिक सीनियर सेकण्डरी स्कूल का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा घोषित सेकण्डरी परीक्षा परिणाम गुणात्मक एवं संख्यात्मक दृष्टि से पूर्व घोषित वाणिज्य एवं विज्ञान के समान ही उत्कृष्ट रहा। सेकण्डरी परीक्षा का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा।
परीक्षा में प्रविष्ठ 153 विद्यार्थियों में से 144 विद्यार्थी प्रथम एवं 09 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की छात्रा सुश्री गंुजन धाकड़ ने 96.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर नगर एवं विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के 20 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। विद्यालय की छात्रा मिहिता चण्डालिया (जैन) ने सामाजिक विज्ञान विषय मे 100 में से 100 अंक प्राप्त किए एवं विद्यालय के 5 विद्यार्थी कृष्णकांत टाक, मीनल माली, नन्दिनी सैनी, राधिका पालीवाल और ऋषि बागोरा ने गणित विषय मे 100 में से 100 अंक अर्जित किए।
विद्यालय के निदेशक हेमन्त कुमार शर्मा ने इस उपलब्धि को संस्था के संरक्षक एवं मिराज प्रोडक्ट्स के सी. एम. डी. मदन पालीवाल के मार्गदर्शन एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की मेहनत का परिणाम बताया। विद्यालय की सह निदेशिका डॉ. लविना शर्मा एवं प्रधानाचार्य महिपाल सिंह शक्तावत ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिये विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को बधाई दी एवं बोर्ड के अभी तक जारी परीक्षा परिणामों में श्री जी पब्लिक स्कूल द्वारा जिले में अपनी श्रेष्ठता हमेशा की तरह बनाये रखने पर प्रसन्नता व्यक्त की।