46 विद्यार्थियों के 90 से अधिक प्रतिशत
नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में सीबीए के विद्यार्थियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड कायम किया है।
परीक्षा परिणामों के अन्तर्गत कुल 98 में से 46 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। जिसमें भव्या शर्मा ने सर्वाधिक 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। साथ ही मुस्कान साहु ने 97.83, नेहल त्रिपाठी ने 97.50, निष्का जैन ने 97.33, हिमाद्री जैन ने 96.50, हर्ष जैन ने 96.17, प्रियांशी राठौड ने 96.00, रितिका श्रीमाली ने 95.67, लक्षिता महात्मा ने 95.50, निहाल जैन ने 95.50, आशीष जैन ने 95.17, नितेश कुमार मीणा ने 95.00, विजय पूर्बिया ने 94.83, भूमि भाटिया ने 94.67, दिया पारीख ने 94.67, पवन भाटिया ने 94.50, हर्षिता चपलोत ने 94.33, क्रिश जैन ने 94.17, प्रणय गहलोत ने 94.17, सेजल राजावत ने 94.17, शान चपलोत ने 94.17, कनिष्क जैन ने 94.00, वासुदेव सौदा ने 93.83, श्रेयांश हिनुनीया ने 93.50, यशस्वी गौड ने 93.50, कृपा सोनी ने 93.17, प्रद्युम्न पालीवाल ने 93.17, नन्दिनी सोनी ने 93.00, दिव्यांश शर्मा ने 92.83, हिमांशु सिंह सोलंकी ने 92.83, प्रत्युष शर्मा ने 92.83, वैदिका सोलंकी ने 92.83, कुणाल जैन ने 92.33, मनस्वी गुर्जर ने 92.33, ईशान बोहरा ने 92.17, रोहित पालीवाल 92.17, अवनी माहेश्वरी ने 92.00, अक्षत पालीवाल ने 91.83, श्रीया कुमावत ने 91.67, रितु जोशी ने 91.50, युवराज शर्मा ने 91.50, साहिल भाटिया ने 90.50, हिमांशी कंवर सोलंकी ने 90.33, पीहू चारण ने 90.33, प्रियदर्शिनी सिसोदिया ने 90.17 तथा रोनक पालीवाल 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस प्रकार लगभग आधी क्लास ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है।
गणित में भव्या शर्मा, मुस्कान साहु, हिमाद्री जैन, नेहल त्रिपाठी, प्रियांशी राठौड, लक्षिता महात्मा, नितेश कुमार मीणा, पवन भाटिया, प्रणय गहलोत तथा सेजल राजावत ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। वहीं संस्कृत में भव्या शर्मा ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। सामाजिक विज्ञान में 85 विद्यार्थियों ने, संस्कृत में 75 विद्यार्थियों ने, गणित में 58 विद्यार्थियों ने, अंग्रेजी में 44 विद्यार्थियों ने, विज्ञान में 32 विद्यार्थियों ने तथा हिन्दी में 25 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किये।
सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर ने इसका श्रेय प्रभु श्रीनाथजी के आशीर्वाद, अभिभावको के अटूट विश्वास, शिक्षक-शिक्षिकाओं की मेहनत तथा विद्यार्थियों की लगन को दिया साथ ही सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।