किसानों की बढे आमदनी, आर्थिक रूप से बने समृद्व
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा कि मेरा प्रयास है कि आमजन व कृषको की आय व उनका कद बढे और वे आर्थिक रूप से समृद्व व सम्पन्न बने ताकि उनके जीवन में कोई तकलीफ ना आये।
डॉ. जोशी आज मंगलवार को जिले के देलवाडा के ग्राम कालीवास में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में आयोजित जनजाति श्रेणी के लघु व सीमान्त किसानों को कृषि विभाग की ओर से निः शुल्क संकर मक्का बीज किट के वितरण समारोह में उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खेती, डेयरी उधोग, पशुपालन, के जरिये किसानो की आय में वृद्वि हो सकती है उन्होंने कहा कि आधारभूत ढाचा जिसमें चिकित्सा, शिक्षा, स्कूल सडक पानी, बिजली, की जिम्मेदारी मेरी है।
उन्होंने ग्रामीणें से आहान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाये जिससे कि बच्चे पढ लिखकर अच्छे नागरिक बन सके और उनका जीवन सफल हो और वे अपने जीवन में आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि आज जो बीज वितरण किये जा रहे है उनका उपयोग कर वे लाभान्वित होवे। इस अवसर पर देलवाडा प्रधान कश्नी गमेती, उपप्रधान, रामेश्वर लाल, मांगीलाल, व समाजसेवी देवकी नन्दन गुर्जर ने भी समारोह को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में आये हुये अतिथियो का स्वागत किया गया और कार्यक्रम में किसानो को प्रतीकात्मक रूप से संकर मक्का का बीज किट वितरण किया गया। उपखंड अधिकारी, अभिषेक गोयल, कृषि विभाग के उपनिदेशक, के सी मेधवंशी, सहायक निदेशक संतोष दुरिया, सहायक निदेशक, हार्टीकल्चर नरेन्द्र सिंह आदि अन्य स्थानीय अधिकारी व सरपंच व बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।