राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। उन्नत खेती प्रोत्साहन 2022-23 के तहत कृषको के द्वारा आयोजित किये जा रहे है मिर्च प्रदर्शन के लिये एक समीक्षा बैठक सोमवार को उपखण्ड अधिकारी कुम्भलगढ, जयपाल सिंह राठौड की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय कुम्भलगढ में आयोजित हुयी।
उन्होंने बैठक में भाग ले रहे समस्त सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षको को निर्देशित करते हुए बताया कि कृषको को पारम्परिक खेती के बदलाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्नत खेती प्रोत्साहन के तहत पंचायत समिति कुम्भलगढ में 600 कृषकों के यहॉ मिर्च के प्रदर्शन लगाये जा रहे है, अतः प्रत्येक कृषक स्तर तक प्रभावी एंव व्यापक मोनिटरिंग करें।
उन्होंने प्रत्येक कृषि पर्यवेक्षक अपने अधिनस्थ क्षेत्र किसानो का एक वाट्सअप ग्रुप बनाये, जिसमें पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी एंव चुनीन्दा जनप्रतिनिधी हो। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनों का प्रत्येक स्तर का डॉक्यूमेंटेशन किया। जाकर डेटाबेस तैयार किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि कृषि पर्यवेक्षक प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक बार कृषको से सम्पर्क कर तकनिकी सलाह देना सुनिष्चित करें।
बैठक में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक कृषि (वि.) राजसमन्द, संतोष दुरिया ने बताया कि पंचायत समिति कुम्भलगढ में 600 कृषकों को मिर्च प्रदर्षन का बीज वितरण किया गया, तथा शत् प्रतिषत किसानों द्वारा नर्सरी तैयार कर ली गई है। कृषको का हर स्तर पर तकनिकी सलाह प्राप्त हो इसके लिए सबंधित सहायक कृषि अधिकारी को अपने क्षेत्र में भ्रमण एंव प्रति सप्ताह व्यापक निरीक्षण के लिए निर्देषित किया गया। बैठक में तहसीलदार कुम्भलगढ, कृषि अधिकारी गणपत लौहार, सहायक कृषि अधिकारी जसराज रेगर, रतनलाल खटीक, बद्रीलाल सालवी, ष्यामलाल भील, कालुराम गुर्जर आदि उपस्थित थे।