राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), द्वारा माँ पन्नाधाय बालिका गृह का 14, जून 2022 समय प्रातः 09:00 बजे औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
वक्त निरीक्षण कुल 5 बालिकायें उपस्थित मिली। श्री वैष्णव द्वारा बालिकाओं से संवाद कर भोजन व्यवस्था का जायजा लिया। बालिकाओं द्वारा बताया गया कि सुबह नाश्ते में पोहे एवं चाय दी गई। एवं गत रात्रि में केवल खीचड़ी दी जिससे यह प्रतित होता है कि भोजन मेन्यु के अनुसार नहीं दिया जा रहा है। वैष्णव द्वारा पोहे को गुणवता की जांच की गई। जांच में गुणवता असंतोषजनक पायी गई। आपताकाल हेतु लगे हुये अग्निशमन यंत्र के उपयोग के तरीके के सबंध में कार्मिकों से जानकार ली गयी परंतु कार्मिक इस सबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
जिससे आपताकाल के समय अग्निशमन यंत्र के उपयोग लिये जाने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है इस हेतु कार्मिकों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। प्राथमिक उपचार किट में टींचर, पट्टी, रूई, डिटॉल भी अनुपलब्ध मिली। बालिकाओं का अंतिम स्वास्थ्य परीक्षण दिनांक 21.04.2022 को डॉ उमंग द्वारा किया गया। श्री वैष्णव ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, चिकित्सीय व्यवस्था, स्टॉर व्यवस्था इत्यादि की गहना से जांच की।