राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मनीष कुमार वैष्णव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) राजसमन्द द्वारा मोही गांव में संचालित वृद्धाश्रम का 15 जून 2022 को प्रातः 9 बजे औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वैष्णव ने निरीक्षण के दौरान पाया कि वृद्धजन के लिये आश्रम में डाइट प्लान उपलब्ध नहीं है, आपातकाल हेतु अग्निशमन व्यवस्था नहीं है, गृह प्रभारी के बार-बार निवेदन के बावजुद चिकित्सक स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नहीं आ रहा है, इस पर वैष्णव ने गहरी नाराजगी जताई। निरीक्षण के समय गृह प्रभारी रौनक भट्ट उपस्थित मिले। वक्त निरीक्षण आश्रम में कुल 13 वृद्धजन का रजिस्टर में इन्द्राज होना पाया गया। जिनमें से 6 महिला एवं 3 पुरूष कुल 09 वृद्धजन उपस्थित पाये गये एवं अन्य 3 वृद्धजनों का बाहर जाना बताया।
एक वृद्ध के अलावा सभी वृद्धजनों का स्वस्थ होना बताया, बीमार वृद्धजन को गृह प्रभारी द्वारा आज ही जिला अस्पताल ले जाया जाना बताया। गृह प्रभारी द्वारा बताया गया कि चिकित्सक द्वारा गृह में नियमित चिकित्सीय परीक्षण नहीं किया जा रहा है। गृह में आपात विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है तथा आपातकाल हेतु अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था नहीं मिली। गृह में प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध है। प्रातःकालीन नाश्ते में उपमा दिया जाना बताया व भोजन तैयार किया जा रहा था जिसकी गुणवता की जांच करने पर संतोषजनक पायी गई। वैष्णव ने गृह में कमियों को दुरस्त करने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं गृह प्रभारी को निर्देशित किया गया।