श्रीजी प्रभु की हवेली में दर्शन व्यवस्था में लगे मंदिर सेवकों एवं कर्मचारियों का गो.चि.105 श्री विशाल बावा ने किया सम्मान
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ श्रीजी प्रभु की हवेली में प्रभु के नित्य होने वाले दर्शन एवं विशेष रूप से ज्येष्ठाभिषेक स्नान के दर्शन की सुंदर एवं सुचारु व्यवस्था में अपनी सेवाएं दे रहे मंदिर सेवकों एवं कर्मचारियों का गो. चि. 105 श्री विशाल बावा ने उनकी समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ सेवा के लिए ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रसाद प्रदान कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री विशाल बावा ने कहा कि सभी सेवक एवं कर्मचारी वैष्णव जनों से विनम्रता से एवं सेवा भाव से व्यवहार करें एवं अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाएं। सम्मानित होने वाले सेवकों एवं कर्मचारियों में मंदिर मंडल सीईओ श्री जितेंद्र ओझा, मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, जमादार अनिल सनाढ्य एवं उनकी टीम के सदस्य, अंजन शाह, समीर भाई, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, उमंग मेहता, कैलाश पालीवाल, श्रीनाथ गार्ड के जवान नरोत्तम गोस्वामी, नाहर सिंह, विजय गुर्जर, टाइगर फोर्स के जवान आदि पचास से अधिक सेवकों का ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रसाद प्रदान कर सम्मान किया।
श्रीजी प्रभु की सेवा में तुलसी जी का विशेष महत्व है, जेष्ठ पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री लाडले लाल प्रभु के प्राचीन बगीचे में प्रभु को प्रिय एवं सेवा में प्रधान तुलसी जी के पौधे का गो.चि.105 श्री विशाल बावा ने रोपण किया!