फील्ड टेस्ट किट से जल गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण का आयोजन
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। पंचायत समिति देवगढ कि 12 ग्राम पंचायत के ग्राम जल स्वछता समिति सदस्यो का जल गुणवत्ता जांच व निगरानी हेतु प्रशिक्षण का आयोजन सहायक अभियन्ता धर्माराज बेरवा कि अध्यक्षता व कनिष्ट अभियंता शर्मा बंजारा कि उपस्थिति मे पंचायत समिति सभागार देवगढ में किया गया। इस प्रशिक्षण मे सहायक अभियन्ता द्वारा ग्रामीणों मे हाथों को स्वच्छ रखने व गंदे हाथों से परिंडो को बचाने व अधिक से अधिक जल पीने के व्यवहारगत परिवर्तन कर जल गुणवत्ता व जल संरक्षण पर ग्रामीण समुदाय को जागरूक करने मे स्व्योग्दान पर प्रशिक्षणार्थीयो का ज्ञान वर्धन किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण मे स्वादडि, सोहनगड, ताल, लसानी, काकरोद्, नरदास् का गुडा, जीरन, विजयपुरा, माद, नराना, दौलपुरा, आजना, आदि पंचायतों के ग्राम स्वास्थ्य जल स्वछता समिति के महिला सदस्यो का जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत फील्ड टेस्ट किट से जल गुणवत्ता जांच व निगरानी कि गयी।
इस अवसर पर प्रशिक्षण मे महिला सदस्यों ने फ्लोराइड, नाइट्रेट, क्लोराइड, कठोरता, क्षारियता आदि के जांच के लिये फील्ड टेस्ट किट के उपयोग के लिये आवश्यक ज्ञान वर्धन किया। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक जिला प्रयोगशाला सहायक मुकेश माहेश्वरी तथा जिला सलाहकार शुभम बागोरा ने प्रतिभागियों को आवाश्यक जानकारी विस्तृत मे प्रदान की गयी।