डॉ.सी.पी जोशी के प्रयासों से डिंगेला और उलपुरा उपस्वास्थ्य केन्द्रो की मिली थी स्वीकृती
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सी.पी जोशी के प्रयासो से स्वीकृत डिंगेला और उलपुरा उपस्वास्थ्य केन्द्रो के भवनो का कार्य प्रगति पर है। निमार्णाधीन भवनो के कार्य की गुणवत्ता को देखने के लिये सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने दोनो भवनो का निरीक्षण किया तथा मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया की उलपुरा उपस्वास्थ्य केन्द्र वर्ष 2021-22 एवं डिंगेला 2019-20 में स्वीकृत हुए थे। दोनो भवनो का निर्माण कुल 82 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। निर्माण का कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही दोनो उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवनो की सौगात ग्राम वासियो को मिलेगी जहां ग्रामीणो को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं सहित गांव में मौसमी बिमारीयों नियंत्रण एवं अन्य विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमो का सीधा लाभ मिलेगा।
सीएमएचओ ने तय मैप के अनुसार भवन निर्माण एवं भवन निमार्ण के कार्य में ली जा रही सामग्री का भी अवलोकन किया। उन्होंने उथनोल ग्राम पंचायत में नवीन स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के लिये प्रस्तावित भुमि का भी अवलोकन किया।