राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने शुक्रवार को प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत देवगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पारड़ी में आयोजित फोलोअप शिविर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को जोड़ें तथा पूर्व में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा नवीन आवेदनों का निस्तारण समय पर कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करे। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने वहां मौजूद ग्रामीणों से संवाद भी किया तथा उनकी समस्याओं को जाना।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और जिन लोगों ने अभी तक बीमा नहीं करवाया है उन्हें भी प्रेरित कर उनका बीमा करवाएं। जिससे बीमारी के कठिन समय में कमजोर आर्थिक स्थिति होने पर भी सरकारी तथा प्रतिष्ठित निजी चिकित्सालयों में ईलाज निःशुल्क संभव हो सकेगा।