अधिकारी फील्ड में जाकर विकास कार्यों की गुणवत्ता को परखें- रतनी देवी
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला प्रमुख रतनीदेवी जाट ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए,कि वे प्रगतिरत विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की परख करें और गुणवत्तारहित कार्य पाए जाने पर ठेकेदार को पाबंद कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य प्रगतिरत हैं, उनमें तेजी लाएं और मानसून पूर्व कार्य पूर्ण करने की कोशिश करें। जिला प्रमुख शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक को अध्यक्षीय पद से संबोधित कर रही थी। उन्होंने बिजली विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि वे बारिश से पूर्व विद्युत लाईनों का आवश्यक रख-रखाव कर लें और ढीलें तारों को व्यवस्थित करें जिससे बारिश के समय किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके। उन्होंने कृषि कनेक्शनए किसान उर्जा मित्र योजना आदि में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि आमेट सहित आसपास के अधिकतर गांव सुखाग्रस्त रहते हैं और वहां भूजल स्तर भी काफी नीचे हैं। इसलिए पेयजल के लिए पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था रखे और पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए तकनीकी रूप से दक्ष भूगर्भ जलशास्त्री की सहायता से प्रस्ताव तैयार कराएं।
बैठक में उप जिला प्रमुख सोहनी देवी ने कहा कि राजकीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का नियमित रूप से दौरा करते रहें ताकि ग्रामीण हलकों में पेयजलए सड़कए बिजली आदि से संबंधित समस्याओं की वस्तुस्थिति का पता चल सके और तदनुसार स्थायी समाधान के प्रस्ताव तैयार करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चैहान ने गत बैठक का बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंहए खमनोर प्रधान भैरूलाल, देलवाड़ा प्रधान कसनी गमेती सहित जिला परिषद सदस्य व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।