राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। थाना दिवेर के प्रकरण सं 144/2021 धारा 457,380 भादस मे मुलजिम संदीप कुमार जाट जिसको न्यायालय से प्रोडक्शन वारण्ट से दिनाक 16.12.2021 को भीम उपकारागृह से अनुसंधान हेतु गिरफ्तार कर ला रहे एचसी रतनसिह न0 779 मय जाप्ता से बीच रास्ते मे पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था।
जिस पर सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला राजसमंद व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय राजसमन्द शिवलाल बैरवा के निर्देशन में एवं राजेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत भीम के सुपरविजन में थानाधिकारी दिवेर दिलीप सिंह उनि के नेतृत्व मे मुलजिम सदीप कुमार की तलाश हेतु थाना दिवेर से समय-समय पर टीम गठित कर तलाष उसके गांव के आस पास नाटास गुढागोड जी झुन्झुनु व रिष्तेदारीयो मे गुप्त तरीके व मुखबीरान से सम्पर्क करते हुए टीम गठित कर झुन्झुनु की तरफ भेजा गया जो टीम द्वारा मुलजिम के गांव के आस पास रहकर पुलिस टीम द्वारा भेष बदल अपनी पहचान छुपाकर गहनता से तलाष करते हुए दिनाक 19.06.2022 को कामयाबी हासिल करते हुए टीम द्वारा संदीप कुमार को पकड कर थाने पर लाया गया।
मुलजिम थाना हाजा के 2 प्रकरणो मे तथा थाना चारभुजा के 3 व थाना देवगढ के 3 प्रकरणो मे वाछित है। मुलजिम जिले के कुल 7 नकबजनी के व 1 अन्य प्रकरण मे वाछित हो मुलजिम के विरूद्व एसपी. राजसमन्द द्वारा ईनाम घोषित है। मुलजिम से अनुसंधान पर अन्य वारदाते भी खुलने की संभावना है।