नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। सरदार भगतसिंह शिक्षण संस्थान में योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत शिक्षक एवं बच्चों की सहभागिता रही।
योग कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य हरिवल्लभ श्रीमाली एव सहप्रबन्धक, यशवन्त कुमार ने योग कार्यक्रम प्रारम्भ करवाया जिसमे श्री भावेश शुक्ला एवं स्नेहा सुथार ने योग दिवस के अवसर पर सभी बच्चो को एवं विद्यालय के अघ्यापको को सुर्य नमस्कार, ताडासन, वृक्षासन ,कोणासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, गौमुखासन, पदमासन, वक्रासन, धनुरासन, भद्रासन, पादहस्तासन, भुजंगासन , चक्रासन हलासन, उष्ट्रासन, मकरासन आदि योग करवाये गये।
संस्थापक नरेश कुमार प्रजापत ने बालको को योग की महत्ता के बारे में जानकरी दी, तथा प्रतिदिन योग करने के लाभ बताये।
इस कार्यक्रम मे श्री तरूण कुमार जोशी, राकेश जोशी, अनिल जीनगर, ऐश्वर्य शर्मा, विष्णु कुमावत, श्रीमती जमना कुमावत, श्रीमती माया कुंवर सोलंकी, तरूणा राव आदि, अध्यापक/अध्यापिकाओ की सह भागिता रही।