राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। पर्यावरण संरक्षण अभियान एवं अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर हेतु 21 जून 2022 समय प्रातः 11 बजे मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद की अध्यक्षता में ऑनलाईन सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरणप्रेमी श्री विजेन्द्र पूर्बीया भी शामिल हुये।
मनीष कुमार वैष्णव ने प्राधिकरण ने बताया कि बताया कि ’’पहला सुख निरोगी काया’’ है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अतः शरीर का स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम’’ ल्वहं थ्वत भ्नउंदपजलष् है।
व्यायाम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढती ही है साथ ही स्फूर्ति भी बनी रहती हैं वहीं ध्यान योग से तनाव रहित, चित्त शंात एवं एकाग्रचित होने की क्षमता का विकास होता है जिससे पूर्ण मनोयोग के साथ हम लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होकर समाज एवं देश हित में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदार ना केवल विभागों है बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि पर्यावरण का अनैतिक दोहन होने से रोके एवं आसपास दोहन होते हुये देखे तो इसकी सूचना सबंधित सक्षम अधिकारी/विभाग को देवे।
विजेन्द्र पूर्बीया, पर्यावरणप्रेमी ने बताया कि पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूक रहने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रतिभागियों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण करने के साथ-साथ पौधों की उचित देखभाल करना भी आवश्यक है सिर्फ वृक्षारोपण करने मात्र से ही जिम्मेदारी पूर्ण नहीं होती है। उन्होने पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता पर विशेष जोर दिया।