जिले भर में 236 स्थलों पर 42532 योग अभ्यार्थियों ने किया योगाभ्यास
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। आयुर्वेद विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जे. के. गार्डन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी, अति. जिला कलक्टर रामचरन शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवदयाल मीणा, उपखंड अधिकारी राजसमंद डॉ. दिनेश राय सापेला, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, उपपुलिस अधीक्षक राजसमंद, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. भूरी लाल सोनी के सानिध्य में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा श्रीधनवंतरी दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण किया गया तत्पश्चात् योगाभ्यास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें योगाभ्यास प्रोटोकॉल कार्यक्रम 3 चरणों में संपन्न हुआ।
जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के जगदीश कुमावत एवं योग चिकित्सक डॉ. रामकन्या मेनारिया ने सभी आगंतुक एवं योग लाभार्थियों को योगाभ्यास करवाया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग द्वारा योग एवं स्वस्थ जीवन शैली के पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में राजसमन्द विधायक द्वारा योग संकल्प शपथ दिलाई गई।
उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में प्रमुख 10 स्थानों पर, ब्लॉक स्तर पर 16 स्थानों पर, ग्राम पंचायत स्तर पर 210 स्थानों पर योग करवाया गया जिसमें कुल 236 स्थलों पर 42532 योग अभ्यार्थियों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व आयुर्वेद विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारियों के साथ-साथ रिजर्व पुलिस लाइन के जवान और नेहरू युवा केंद्र के प्रतिभागियों ने भी अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम एवं मंच संचालन डॉ. विनोद शर्मा ने किया।