नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। एक युवा को उपचाररत रहने के दौरान ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर उदयपुर से रक्त की उपलब्धता के लिए दोड़ भाग करनी पड़ी उक्त वाकया करीब 10 वर्ष पुर्व का हैं तब नाथद्वारा के युवाओं ने रक्तदान की सेवा गतिविधी व सहयोग चैनल के लिये नाथद्वारा में लायन्स क्लब वल्लभा श्रीनाथद्वारा का लायन्स इंटनेशनल के माध्यम से क्लब खोला गया।
लायन्स क्लब वल्लभा के जुलाई से शुरू होने वाले नव सेवा सत्र के लिये क्लब के सदस्यों के द्वारा बैठक कि गई जिसमें लायन डॉ. बाबुलाल जाट को सर्व समिति से क्लब का अध्यक्ष चुना गया। क्लब के नव अध्यक्ष डॉ. जाट के द्वारा अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुए केबीनेट में सचिव पद पर लायन संदीप सुराणा तथा कोशाध्यक्ष लायन जितेन्द्र पारीख एवं क्लब एडमीनिस्ट्रेटर लायन कोमल पालीवाल, मेम्बरशिप चेयर पर्सन लायन भुपेश भाटीया, सर्विस चेयरपर्सन लायन दिपेश पारीख, एस. सी. आई. एफ कॉडीनेटर लायन गोविन्द सनाढ्य व कम्युनिकेशन चेयरपर्सन लायन पंकज छापरवाल को नियुक्त किया गया।
इसी प्रकार क्लब के डायरेक्टर, टेमर, टवेलट्रीस्टर, प्रथम उपाध्यक्ष, द्वितीय उपाध्यक्ष पद पर भी नियुक्ती की गई। नव नियुक्त अध्यक्ष लायन डॉ. बाबुलाल जाट के द्वारा कहा गया कि इस वर्ष भी पुर्व के स्थाई सेवा कार्य को जारी रखते हुए इस वर्ष डायबिटीज के अवेयरनेस तथा इलाज, परामर्श व दवा वितरण का निःशुल्क सेवा कार्य किया जायेगा। डॉ. जाट
नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक (एनेस्थीसिया व क्रिटीकल केयर) के रूप में सेवा दे रहे व इनके व इनकी टीम के द्वारा कोविड महामारी में विशेष रूप से कार्य किया गया व ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था को बखूबी देखरेख की गई। क्लब के निर्वतमान अध्यक्ष लायन गोविन्द सनाढ्य ने बैठक कि अध्यक्षता की।