अभियान के तहत खाद्य कारोबारीयो को जारी किये 62 रजिस्ट्रेशन और 5 लाईसेन्स
राजसमन्द(दिव्य शंखनाद)। राज्य सरकार द्वारा संचालित शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत आमेट के आदर्श पंचायती नोहरा में ब्लॉक स्तरीय खाद्य सुरक्षा शिविर का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया।
शिविर में खाद्य कारोबारीयों को फूड सेफ्टी एडं स्टेण्डर्ड एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा खाद्य कारोबारीयों से एक्ट की पालना को लेकर चर्चा की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशीकांत शर्मा ने बताया की शिविर में सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा एवं डिप्टी सीएमएचओ डॉ. ताराचंद गुप्ता ने खाद्य कारोबारीयों को 62 रजिस्ट्रेशन एवं 5 लाईसेंस का वितरण किया। शिविर में रजिस्ट्रेशन एवं लाईसेंस वितरण से प्राप्त राजस्व 41 हजार रहा।