राजसमन्द(दिव्य शंखनाद)। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं, सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, विभिन्न मदों में स्वीकृत निर्माण कार्यों आदि की प्रगति में तेजी लाकर जिले को प्रदेश में अव्वल रैंक पर लाने के प्रयास करें। प्रगतिरत कार्यों में अनावश्यक रूकावट नहीं आए, यह सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने नाथद्वारा में पेयजल के लिए नलों में आने वाले गंदे पानी की शिकायतों पर जलदाय विभाग के अभियंता को सख्त निर्देश दिए कि वे अभी जाकर पानी को जांचे तथा आवश्यक मरम्मत कार्य हाथोहाथ संपादित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा रेलमगरा में सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को विविध पेंशन व पालनहार योजना के भुगतान समय पर देने, चिकित्सा विभाग को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना के प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा एनिमिया मुक्त राजसमन्द अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक दवाईयों की मांग समय पर करनेए परिवहन विभाग को देसूरी घाटे में ओवरलोड वाहनों के परिवहन पर रोक लगाने, नाबार्ड द्वारा प्रगतिरत कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।