राजसमन्द(दिव्य शंखनाद)। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से जिले के 06 माह से 59 माह तक के बालक/बालिकाओं को अनीमिया मुक्त राजसमन्द के तहत् दैनिक शिविरों का आयोजन आंगनबाडी केन्द्रों पर प्रारम्भ किया गया।
जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में अनीमिया की दर को कम करना हैं। जिले की समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर समय सारणी अनुसार दैनिक शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये आंगनबाडी केन्द्र पर शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा को पाबन्द किया जा चुका है।
अनीमिया मुक्त राजसमन्द के तहत जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना द्वारा गाँव बाघपुरा स्थित आंगनबाडी केन्द्र पर बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप पिलाकर आगाज किया। उन्होंने बताया कि अनीमिया मुक्त राजसमन्द के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के 06 माह से 59 माह तक के बालक/बालिकों की शतप्रतिशत बच्चों की हिमोग्लोबिन जाँच की जायें एवं आईएफए सिरप पिलायी जाऐं जिससे कुपोषण एवं अनीमिया की दर में कमी लायी जा सकें।
शिविर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, महिला एवं बाल विभाग के उपनिेदेशक नन्दलाल मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी, राजसमन्द डॉ. दिनेश राय सापेला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, प्रकाशचन्द्र शर्मा इत्यादि जिले के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिले के समस्त उपखण्ड पर जनप्रतिनिधी व अधिकारियों द्वारा चयनित आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप पिलाकर आगाज किया एवं लेब टेकनिशियन द्वारा हिमोग्लोबिन जाँच का कार्य किया गया। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग व चिकित्सा विभाग के अधिकारी एकार्मिकए एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका, जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।