टूर्नामेंट में 12 राज्यों के 350 से अधिक बच्चो ने भाग लिया
उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। उदयपुर में आयोजित महाराणा प्रताप नेशनल मार्शल आर्ट ओपन दो दिवसीय टूर्नामेंट में राजसमंद से 15 बच्चो ने भाग लिया जिसमें सभी बच्चो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
यह टूर्नामेंट 5 से 18 वर्ष तक के बच्चों का था। जिलें से अलग-अलग उम्रवर्ग में तन्मय भाटिया, तन्वी जोशी ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
वहीं सिल्वर मैडल प्राप्त करने वालो में हिताक्षी दवे, आराध्या भार्गव व हरिदे मेहता रहें। ब्रांज मैडल भविक जांगिड़, अक्षानूर मंसूरी व सोहम शर्मा ने प्राप्त किया।ब्रांज द्वितिय सार्थक राज, गुंजन जोशी, सोहम भाटिया, यर्थात कुमावत, अक्षी पालीवाल, माहिनूर मंसूरी व हिया कुमावत ने प्राप्त किया। ये सभी बच्चों का प्रशिक्षण डी मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी के सेनसाई मनीष पंवार प्रदान किया जा रहा है।