राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। 29 जून 2022 को मनीष कुमार वैष्णव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा उप कारागृह भीम का औचक निरीक्षण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, मनीष कुमार वैष्णव द्वारा उप कारागृह भीम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान कारागृह में कुल 11 बंदी निरूद्ध मिले उनमें उपस्थित नवीन बंदियों से भी संवाद किया गया।
सभी ने अधिवक्ता नियुक्त होना बताया, परन्तु एक बंदी ने अधिवक्ता नियुक्त नहीं होना बताया जिस पर पूछताछ करने पर उसने स्वयं के खर्चे पर अधिवक्ता नियुक्त करना बताया। कारागृह में बंदियों के पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं है। वैष्णव ने पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से दुरूस्त करने के निर्देश दिए।